Pages

Sandeep Marwah honoured by Paridhi for promoting art

Sandeep Marwah Honored By Paridhi For Art Promotion
It has been more than 25 years that Sandeep Marwah has been promoting art and culture in India. It all started with theatre-dance drama with Drama Club, Music singing through Mehak Aur Ghazal a music group, Painting and Sculpture through Art Gallery and then film, television and media through his Marwah Studios and radio Noida said Nirmal Vaid president of Paridhi a 25 year old cultural organization in the country.
“Paridhi is honored in handing over this award to Sandeep Marwah for his untiring efforts to encourage and persuade arts in the country Not only that he is involved in these arts he has gone out of way to promote many young and talented artist from all over India and abroad in fine arts through Asian Academy of Arts” added Pankaj Narayan the General secretary of the organization.
It was another event organized by Paridhi at Habitat Centre on the occasion of popular festival of Holi. The musical evening by Dr Sangita Gaur motivated audience to participate in the event whole heartedly. Her electrifying performance of singing Holi numbers changed the whole environment in

Bihar Utsav


99th Bihar Foundation Day begins on Tuesday

                                     photo by:stanley selvan 

A seven-day exhibition on handloom and handicrafts and a three-day event showcasing cultural and historical heritage of Bihar will begin New Delhi on Tuesday to mark the 99th foundation day of the state.
      
"This exhibition would showcase Bihar's historical and cultural heritage. We have a glorious past and huge manpower of talented and hardworking people who prove their presence and talent across the world," C K Mishra, Principal Secretary, Department of Industry, Bihar, told media in New Delhi.
      
Addressing at the curtain raiser of Bihar Utsav 2011, Mishra said the Industry Department was organising a seven-day programme of "Bihar Utsav 2011 and Handloom and Handicrafts Exhibition cum Fair" from March 22 to 28 at Constitution Club, Connaught Place , and three-day cultural festivities and exhibition of cultural and historical heritage from March 23 to 25.
      
A seminar on "Bihar Vision 2030" on Culture, Human Resource, Business and Economic Development in Bihar will also be organised on March 26, he said.
      
Alok Vardhan Chaturvedi, Resident Commissioner, Bihar and Anshuli Arya, Managing Director, Bihar Industrial Area Development Authority were also present at the press conference.
      
In the handicraft exhibition, there will be around 25 stalls of handloom and handicraft, Bhagalpuri silk, Mithila paintings, siki products, stone made elephant of Bhabhua stone, jewellery from ship of Mahesi, Motihari terracotta products, jute products like jute jewellery, tikuli art, Nepura silk of Nalanda and famous handloom bed sheets of Biharshariff.
      
The Bihar government is also organising a three-day long Bhojpuri film festival featuring popular and path breaking movies of Bhojpuri cinema.
      
A special mega cultural event will be held on the concluding day at Siri Fort Auditorium, where famous singer Manoj Tiwari and Malini Awasthi and famous Kathak dancer Shikha Khare will perform on March 28.
Source: Sahara News
Add caption












होली के अवसर डा संगीता गौ़ड़ की अविस्मरणीय प्रस्तुति




कला एव संस्कृति को समर्पित ‘परिधि आर्ट ग्रुप’ के द्वारा होली के शुभ अवसर पर 18 मार्च,2011 को सायं 7 बजे से इंडिया हबिटैट सेंटर के एम्फी  थियेटर में एक रंगारंग कार्यक्रम ‘परिधि फागुनोत्सव’ आयोजित किया गया। उल्लास एवं रंगों के इस त्यौहार में प्रसिद्ध गायिका डा. संगीता गौड़ द्वारा ब्रज, राजस्थानी तथा अवधी में होली गीतों की प्रस्तुति की गयी। मोरे कान्हा जो आये पलट के, अब के होरी मैं खेलूंगी डट के सीया के हाथ कनक पिचकारी, केकरे हाथ अबीरा अवध में जैसे  पारंपरिक होली गीतों का कार्यक्रम में मौजूद देश-विदेश के  लोगों ने जमकर आनंद उठाया और रंगों के इस त्यौहार में सब कुछ भुलकर आपसी प्रेम और भाईचारे का नमूना पेश किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध फिल्मकार श्री संदीप मारवाह थे। अन्य उपस्थित अतिथियों में अक्षरम के अध्यक्ष श्री अनिल जोशी, वरिष्ठ सांस्कृतिकर्मी श्री नारायण कुमार, समाज सेवी श्री नरेंद्र शर्मा, श्री आनंद वर्मा एवं श्री देवरत्न शर्मा, प्रख्यात रंगकर्मी श्री अरविन्द गौड़, कवि श्री नरेश शांडिल्य थे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से साहित्यकर्मी, समाजसेवी, रंगकर्मी व संस्कृतिकर्मियों के साथ-साथ काफी संख्या में युवा वर्ग भी मौजूद था। होली के गीतों के माध्यम से आपसी प्रेम और भाईचारे के संवाद को प्रदर्शित कर ‘परिधि आर्ट ग्रुप’ समाज में युवाओं के बीच हर्ष और उल्लास के प्रतीक होली के पवित्र त्यौहार की सार्थकता प्रस्तुत करना चाहती है जिससे प्रेरित होकर हमारा युवा समाज अपनी कला एवं संस्कृति के औचित्य को आत्मसात कर सके।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष निर्मल वैद ने कहा कि होली के पारंपरिक गीत जिनसे आज हमारा युवा-वर्ग अनभिज्ञ है, परिधि का उद्देश्य अपनी पारंपरिक कला-संस्कृति के उत्कृष्ट स्वरूप को उनके सामने प्रस्तुत करना है।
कार्यक्रम के आरंभ में जापान में आयी प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया।‘परिधि आर्ट ग्रुप’ कला-साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों से कार्य कर रही है। इस संस्था का उद्देश्य समाज में कला साहित्य को युवाओं के बीच प्रस्तुत कर आधुनिक समाज में इसकी एक नई पहचान बनाने की है।

‘परिधि फागुनोत्सव’


प्रेस विज्ञप्ति
नई दिल्ली:- कला एव संस्कृति को समर्पित ‘परिधि आर्ट ग्रुप’ के द्वारा होली के शुभ अवसर पर कल शाम सायं 7 बजे से इंडिया हबिटैट सेंटर के एम्फी  थियेटर में एक रंगारंग कार्यक्रम ‘परिधि फागुनोत्सव’ आयोजित किया गया। उल्लास एवं रंगों के इस त्यौहार में प्रसिद्ध गायिका डा. संगीता गौड़ द्वारा ब्रज, राजस्थानी तथा अवधि में होली गीतों की प्रस्तुति की गयी। मोरे कान्हा जो आये पलट के, अब के होरी मैं खेलूंगी डट के सीया के हाथ कनक पिचकारी, केकरे हाथ अबीरा अवध में जैसे कुछ पारंपरिक होली गीतों पर कार्यक्रम में मौजूद देश-विदेश के  लोगों ने जमकर आनंद उठाया और रंगों के इस त्यौहार में सब कुछ भुलकर आपसी प्रेम और भाईचारे का नमूना पेश किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध फिल्मकार श्री संदीप मारवाहा थे। अन्य उपस्थित अथितियों में अक्षरम से श्री अनिल जोशी, वरिष्ठ सांस्कृतिकर्मी श्री नारायण कुमार, समाज सेवी श्री नरेंद्र शर्मा, श्री आनंद वर्मा एवं श्री देवरतन शर्मा, प्रख्यात रंगकर्मी श्री अरविन्द गौड़, कवि श्री नरेश शांडिल्य थे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से साहित्यकर्मी, समाजसेवी, रंगकर्मी व संस्कृतिकर्मियों के साथ-साथ काफी संख्या में युवा वर्ग भी मौजूद था। होली के गीतों के माध्यम से आपसी प्रेम और भाईचारे के संवाद को प्रदर्शित कर ‘परिधि आर्ट ग्रुप’ समाज में युवाओं के बीच हर्ष और उल्लास के प्रतीक होली के पवित्र त्यौहार की सार्थकता प्रस्तुत करना चाहती है जिससे प्रेरित होकर हमारा युवा समाज अपनी कला एवं संस्कृति के औचित्य को आत्मसात कर सके।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष निर्मल वैद ने कहा कि होली के पारंपरिक गीत जिनसे आज हमारा युवा-वर्ग अनभिज्ञ है, परिधि का उद्देश्य अपनी पारंपरिक कला-संस्कृति के उत्कृष्ट स्वरूप को उनके सामने प्रस्तुत करना है।
कार्यक्रम के आरंभ में जापान में आयी प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिये एक मिनट का मौन रखा गया।
परिधि आर्ट ग्रुप’ कला-साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों से कार्य कर रही है। इस संस्था का उद्देश्य समाज में कला साहित्य को युवाओं के बीच प्रस्तुत कर आधुनिक समाज में इसकी एक नई पहचान बनाने की है।   

चार युवा लेखक पुरस्कृत


कोलकाता।  भारतीय भाषा परिषद की ओर से शनिवार को चार युवा लेखक युवा पुरस्कार से सम्मानित किए गए। इन्हें  पुरस्कार स्वरूप 21 हजार रुपए दिए गए।
पुरस्कृत लेखकों के नाम हैं- हिन्दी के लिए कुणाल सिंह, उडिया के लिए डा. दिलीप कुमार स्वाईनेपाली के लिए   उदय क्षेत्री व कन्नड के लिए डा. विक्रम विसाजी।
  लेखक प्रो. अमरनाथ ने कहा कि भारतीय भाषाओं के साहित्य की आत्मा एक है। साहित्यकार सुंदर समाज बनाना चाहता है। सुंदर साहित्य बनाने की साधना का नाम साहित्य है। साहित्य का केंद्रीय भाव करुणा है। वर्तमान समाज की समस्याओं के निराकरण में साहित्यकारों की भूमिका अहम है।



On being felicitated by Paridhi Art group Delhi, 28 jan 2011
http://paridhiartgroup.blogspot.com/2011/03/paridhi-achievers-award-leena-mehendale.html
12 hours ago ·  ·  · Share
  • You and 5 others like this.
    • Uday Acharya congratulations to a unique writer, achiever, performer, motivator and networker. Looking forward to greater achievements from you, Leena. God bless.
      6 hours ago · 
    • Sunil Joglekar Leenatai... Heartiest congratulatios !!Wonderful report on this Link. You desrve all this and more.. Warmest wishes for continued success !! Sunil Padmaja
      4 hours ago · 
    • Deepali Nikumbh Heartiest congratulations mam!
      57 minutes ago · 

गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की अमर रचना ‘गीतांजली’ पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन



नई दिल्ली:- 13 मार्च 2011,की शाम मावलंकर सभागार में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ स्मृति न्यास द्वारा आयोजित ‘रवीन्द्र सांस्कृतिक महोत्सव’ में विश्व प्रसिद्ध शास्त्रीय नर्तक पदमविभूषण पंडित बिरजू महाराज की उपस्थिति में उनकी शिष्याओं द्वारा एक के बाद एक यादगार प्रस्तुतियों ने मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। तबले  की थाप, घुंघरुओं की झंकार और गीत-संगीत के मधुर स्वर से सजी इस शाम में देश के महापुरुषों और क्रांतिकारियों को याद किया गया। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्यास द्वारा आयोजित  इस दो दिवसीय ‘रवीन्द्र सांस्कृतिक महोत्सव’ का उदघाटन जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. बी बी भट्टाचार्य ने दीप जलाकर किया। यह महोत्सव गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की 150 वी जयंती वर्ष के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया है, जो देश भर में न्यास द्वारा आयोजित किये जा रहे हैं आयोजनों का हिस्सा है।
गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की अमर रचना ‘गीतांजली’ पर आधारित नृत्य नाटिका की कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति हुई। इस अवसर पर पंडित बिरजू महाराज की पुत्री ममता महाराज, शिष्या शाश्वती सेन, सुश्री नाटलिका(अमेरिका), ईभा, परख मदांध, पायल उपाध्याय, सोनाली राय, नीलिमा बेरी एवं अन्य ने मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे दर्शकों एवं कला-संस्कृति प्रेमियों ने कार्यक्रम को खूब सराहा।
इसके पूर्व दिल्ली विरासत शोध एवं प्रबंधन संस्थान के प्रो. आनंद वर्द्धन ने विषय प्रवेश करते हुए कहा कि रवीन्द्रनाथ टैगोर की कविता अध्यात्म एवं रहस्यवाद की सुललित अभिव्यक्ति है, वहीँ दिनकर का काव्य राष्ट्रीय चेतना का ओजस्वी उदबोधन। मंच पर उपस्थित सभी वक्ताओं ने विश्वकवि गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर एवं अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल का भारत की स्वतंत्रा में अनूठे योगदान के बारे में विस्तार से बताया।
न्यास के अध्यक्ष, नीरज कुमार ने अथितियों का स्वागत करते हुए कहा कि गुरुदेव का साहित्य मानवता के लिए अमूल्य निधि है। इस वर्ष न्यास देश के विविध भागों में गुरुदेव की स्मृति में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन कर रहा है। इस श्रृंखला का आरंभ विश्व विख्यात नालंदा विश्वविद्यालय बिहार के धरोहर स्थल से छठ पूजा 2010 के अवसर पर हुआ था। दिल्ली का यह आयोजन इस श्रंखला की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। 

परिधि फागुनोत्सव




नमस्कार,

परिधि आर्ट ग्रुप

द्वारा आयोजित संगीतमय कार्यक्रम

परिधि फागुनोत्सव
............................... 

डॉ संगीता गौड़ द्वारा ब्रज व अवधी में होली गीतों का गायन.

समय- 
संध्या 7 बजे, 18 मार्च 2011.

स्थान- 
एम्फी थियेटर, इंडिया हैबिटैट सेंटर, लोदी रोड, नई दिल्ली.
आप सादर आमंत्रित हैं।

Paridhi Achievers Award (Arvind Kejriwal) 28th jan 2011

Paridhi Achievers Award (Dhanjaya Kumar )

Paridhi Achievers Award (Grace Ashok Thakkar )28th jan 2011

Paridhi Achievers Award( Joyoshree Arora ) 28th jan 2011

Paridhi Achevers Award (Kiran Bedi ) 28th jan 2011

Paridhi Achievers Award ( Krishn Kanhai ) 28th jan 2011

Paridhi Achievers Award (Lakshmi Shankar Bajpai) 28th jan 2011

Paridhi Achievers Award (Leena Mehendale) 28th jan 2011

Paridhi Achievers Award (Manjari Chaturvedi) 28th jan 2011

Paridhi Achievers Award (Pawan Cartoonist ) 28th jan 2011

Paridhi Achievers Award ( pawan Kaushik ) 28th jan 2011

Paridhi Achievers Award ( Savita Singh) 28th jan 2011

Paridhi Achievers Award (Soham baba ) 28th jan 2011

Paridhi Achievers Award (Sushil Badarwal ) 28th jan 2011

Paridhi Achievers Award (Sushil Sakhuja) 28th jan 2011

परिधि फागुनोत्सव



नमस्कार,

परिधि आर्ट ग्रुप

द्वारा आयोजित संगीतमय कार्यक्रम

परिधि फागुनोत्सव
............................... 

डॉ संगीता गौड़ द्वारा ब्रज व अवधी में होली गीतों का गायन.

समय- 
संध्या 7 बजे, 18 मार्च 2011.

स्थान- 
एम्फी थियेटर, इंडिया हैबिटैट सेंटर, लोदी रोड, नई दिल्ली.
आप सादर आमंत्रित हैं।


‘Theatre Workshops’


                                                     ‘Theatre Workshops’

Paridhi Art Group is going to organise ‘Theatre Workshops’ from 5/03/11 in different areas of Delhi, NCR  for all age group exposing the talent of children & youths.

Tuning of Indian brain with Patriotic and Moral Values through theatre will be the main focus of these workshops.

‘परिधि आर्ट ग्रुप’ की ओर से सम्मानित होंगे योग गुरु बाबा रामदेव


परिधि आर्ट ग्रुप’ की ओर से सम्मानित होंगे योग गुरु  बाबा रामदेव

नई दिल्ली:- ‘परिधि आर्ट ग्रुप’ ने योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा देश-विदेश में योग क्रांति के माध्यम से लोगों में चेतना और नई स्फूर्ति जगाने के साथ-साथ लोक कल्याण के विलक्षण कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है। इस अवसर पर ‘परिधि आर्ट ग्रुप’ के सभी सदस्य बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थित आश्रम पर जाकर उन्हें सम्मानित करेंगे।

चूँकि योग भी एक कला है और ऐसी कला जिसमें विभिन्न क्षेत्रों व समुदायों की  संस्कृति एक साथ, एक स्थान पर सम्मिलित होकर अपने व जन-जागरण के लिए कार्य करती है। ‘परिधि आर्ट ग्रुप’ की हमेशा से यह कोशिश रही है कि समाज के ऐसे व्यक्तित्व को सम्मानित किया जाये जो जनमानस में कला-साहित्य व संस्कृति के निरंतर प्रवाह को एक नई दिशा और दशा पर गंभीरता से चिंतन-मनन करते हुए इसके विकास में सहयोग कर रहा हो।

बाबा रामदेव न केवल एक ‘योग गुरु’ हैं बल्कि देश भर में व्याप्त सामाजिक बुराइयों और भ्रष्टाचार के खिलाफ़ पूरे देशवाशियों की ओर से काम करने वाले एक जन हितैषी और सामाजिक कार्यकर्त्ता भी हैं और यह कार्य भी अष्टांग योग का एक भाग ही है।    

‘परिधि आर्ट ग्रुप’ उनके इन्ही कार्यों की सराहना करते हुए सांस्कृतिक एवं  सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें सम्मानित कर रही है। 

परिधि काव्य- संध्या

Banner - Paridhi Kavya Sandhya

Introduction about PARIDHI ART GROUP(Apoorva Bajaj)

Introduction of poets (Lokesh sharma)

Lamp Lighting (Sh. Lakshmi Shankar Bajpai)

Lamp Lighting (Sh. BalSwarup Rahi )

Lamp Lighting(Dr. S. R. Barque)

Lamp Lighting (Sh. Narayan Kumar)

Lamp Lighting (Sh. Manoj Agarwal)

Young Poet Mayank Saxena

young poet Azam Quadri

upcoming poet Pankaj Narayan

Poet Sh. Anil Joshi

Poet Smt. Mamta Kiran

Poet Sh. Shashi Kant

Poet Sh. Vigyan Vrat

Poet Sh. Naresh Shandilya

Poet Smt. Alka Sinha
Poet Smt.Pushpa Rahi

Poet Dr. S. R. Barque

Sh. Lakshmi Shankar Bajpai presenting Bouquet to Kanchan Jha(Blind violinists)

Poet Sh. Lakshmi Shankar Bajpai

Sh. Balswarup Rahi & Sh. Manoj Agarwal presenting memento to Ankit & Amit Jain  

Poet Sh. Balswarup Rahi